यह ब्लॉग खोजें

हिरिया

गुरुवार, 13 जुलाई 2023

 

कहानी

हिरिया



      दरअसल बात एक गाँव की है।कोई सौ-दो सौ वर्ष पुरानी नहीं, अभी कुछ दिन पहले की है।फिर भी कुछ लोग बहुत पुरानी कहते हैं।कहने वाले तो यहाँ तक कहते हैं कि बात सिर्फ गाँवों की ही नहीं, नगर और पढ़े लिखे लोगों के बीच की भी है।इस तरह और न जाने क्या- क्या लोग कहते और सोचते हैं।उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करता, केवल दो चार शब्दों में अपनी बात कहना चाहता हूँ, पर क्या मैं कह सकता हूँ? इस पर तो कुछ सोचा ही नहीं।लेकिन हाँ, आज तो जीने और कहने का हक तो सबको है।फिर मैं ही क्यों नहीं कह सकता? मैं जरूर कहूँगा।आज तो आप को सुनना ही पड़ेगा।

    


    उस दिन मैं दरवाजा खोल कर बैठा ही था कि मास्टर बाबू ! मास्टर बाबू ! बचा लो, मुझे पचास रुपये दे दो।मेरे दोनों लड़के जेल चले जायेंगे।चिल्लाती हुई वह बिलख पड़ी थी।दर्द भरी उसकी आवाज में पीड़ा थी,चुभन थी।सुनकर मुझे भी कष्ट हुआ, पर कोरी सहानुभूति उसकी मरहम पट्टी के लिए काफी न था।उसे तो तत्काल लड़के को बचाने के लिए रुपया चाहिये था।वह भी एक दो नहीं पूरे पचास।मैं अपनी जेब टटोलने लगा।महीने के बचे हुए दिन गिनने लगा।सोच रहा था कि किसी तरह महीने का खर्च पार हो जाता।बार-बार उधार न लेने का संकल्प न टूटता---- इस तरह मन ही मन तर्क-वितर्क करता हुआ शीला के पर्स में पड़े हुए दस-दस के उन पाँच नोटों को एक बार भली प्रकार निहार कर, उसे दे दिया था ।

  


     हिरिया के चले जाने के बाद मेरी छटपटाहट कम न हुयी।अकुलाहट बढ़ती गयी उसकी पीड़ा मेरे हृदय में शूल बन कर चुभ गयी थी।इसलिए नहीं कि मैंने उसे पचास रुपये दे दिये थे, इसलिए नहीं कि महीने के शेष दिन गृहस्थी कैसे चलेगी।इसलिए नहीं कि उधार न लेने का संकल्प पुनः तोड़ना पड़ेगा, बल्कि इसलिए कि वह दृश्य मेरी आँखों से ओझल नहीं हो पा रहा था।लकीरों की भाषा में व्यक्त साहित्य उसका मर्म मुझे शूल रहा था।हालांकि विद्यार्थी जीवन में, पीठ पर बनाये गये कितने लकीरों की पीड़ा सहकर मैंने पढ़ना सीखा था ।.जिन्हें आज भूल चुका हूँ।स्वयं अपने अध्यापन काल में भी मैने बेतों से कितने छात्रों की पीठों पर लकीरे बनाई थी, पर किसी का रूप आज याद करने पर भी याद नहीं आता।शायद मेरी स्मरण शक्ति ही कुछ मन्द पड़ गई है, किन्तु असहाय परिन्दों के पीठों पर निर्दयता से बनाये गये कोड़ों के निशान, उभरे हुए लकीरों की गहराई एवं बच्चों के लिए चीखती हुई माँ की ममता, उसकी करुण पुकार, मेरे मानस पटल पर अंकित हो गई थी।प्रयत्न करके भी मैं न भुला सका था।

   


      पूरी रात मुझे नीद नहीं आयी थी।भोजन अच्छा न लगा था।और फिर उसके बाद दिन प्रति दिन घर के कामों में तथा बच्चों के प्रति मेरी उदासीनता बढ़ती गई।इसलिए तंग आकर एक दिन शीला बोल पड़ी थी---"आप क्यों इतना सीरियस हो गये हैं? अपनी गृहस्थी क्यों नहीं संभाल रहे हैं? आप किस-किस का दुख दर्द ढोते फिरेंगे, और फिर गलती तो हिरिया के दोनों बच्चों की ही थी।न वे चोरी करते न पिटते।उसका यह वाक्य घी की आहुति बन कर मेरे हृदय में समा गया।मेरी क्रोधाग्नि भभक उठी थी।हाँ ! हाँ अपनी भूख मिटाने के लिए, दो किलो आलू की चोरी की थी, ग्यारह बारह वर्ष के उन बच्चों ने, वह भी अपने पुराने मालिक सरपंच चौधरी साहब खेत से।बस यही कहना चाहती हो न।पर वह कोई इतना बड़ा अपराध न था शीला ! केवल हिरिया के बच्चे ही नहीं, आज जिस किसी को निकट से निहार कर देखो, सभी चोर नजर आयेंगे।कोई धन-दौलत चुराता है, तो कोई इज्ज़त और ईमान पर कौन कह सकता है, उन लोगों को जो सब कुछ करते हुए भी, धर्म और सच्चाई के ठेकेदार बन बैठे हैं। ईमानदारी का स्वांग रचते हैं।खुद अपने पिता जी को ही देखो न ! अरे ! तुम सिसक रही हो ! लगता है, सच्चाई तुम्हें कड़वी लग गई।पर क्या तुम्हें याद है? मेरी गरीबी का कितना मखौल उड़ाया था, तुम्हारे पिता ने।जरा ध्यान करो, अपने विवाह के पूर्व के वे क्षण... विश्वविद्यालय जीवन के वे क्षण...स्वयं तुम्हारे पिता जी द्वारा विवाह, प्रस्ताव रखना फिर बाद में मेरी गरीबी का उपहास ... मेरा अपमान, तुम्हारी इच्छा के विपरीत विवाह प्रस्ताव रद्द करना, मेरी जीवन लीला समाप्त करने की अनेक कुचेष्टाएँ और षड़यन्त्र रचना,... आदि सब कुछ तुम्हारे पिता ने ही तो किया था।कितने निंदनीय थे वे दुष्कर्म।हर कोई उंगली उठा सकता था, किन्तु उन सब बातों को कहने तक की भी हिम्मत किसी में न थी, क्योंकि तुम एक इज्जतदार अमीर मिल मालिक की बेटी हो न ! इसलिए सब कुछ अच्छा था।और हाँ, याद है कि चौधरी सरपंच साहब के लड़के, हरिहरपुर की डकैती में, रंगे हाथ पकड़े गये थे।जेल भी जाना पड़ा था।पर आज भी समाज में हर जगह उनका नाम है।उनकी इज्जत और धाक है । बिरादरी में उनके गुण गाये जाते हैं।उनकी औलाद को कोई चोर नहीं कह सकता।इतना ही नहीं रंगीलाल, मंहगी, बराती लाल आदि के काले कारनामे कौन नहीं जानता पर वे तो चौधरियों  के घराने में काम करते हैं, इसलिए वे भी नेक और ईमानदार हैं ।

     


     हिरिया के दोनों बच्चे, यदि दिन भर काम करके भी, सरपंच चौधरी साहब से उचित मजदूरी पाते रहते, तो क्यों उनका दरवाजा छोड़कर मजदूरी के लिए कहीं और जाते।वे बेचारे मजबूर हो गये थे, उनका आश्रय छोड़ने को, तथा लाचार थे अन्यत्र मजदूरी करने को, बस यही था उनका अपराध।इस अपराध का उचित दण्ड देने के लिए चौधरी साहब मौके की तलाश में ही थे कि उन्हें अवसर मिल गया।

    


    बरसात के दिन थे।हिरिया के बच्चों को कहीं मजदूरी न मिली।तब एक दिन भूख से बेताब होकर चौधरी साहब के खेत में आलू चुराने के लिए पहुँच गये।रंगे हाथ पकड़े गये। सरेआम चौराहे पर पीटे गये।पचास रुपये जुरमाने के देने पड़े।इस पर बिरादरी वालों ने उनको अपने समाज से अलग कर दिया।हिरिया का हुक्का पानी बन्द कर दिया गया।हर कोई उन बच्चों को, इस तरह डाँट रहा था जैसे उन दोनों ने ही सर्वप्रथम चोरी की हो और डाँटने वालों का दामन स्वच्छ चाँदनी की तरह निर्मल रहा हो, पर ऐसा नहीं था।मैं अच्छी तरह उन लोगों को जानता हूँ।गाँव के राम लीला और मंदिर कमेटी का हजारों रुपये वे खा गये थे, फिर भी वे अच्छे थे।उनके दामन धूमिल न थे।चौधरी साहब ने हिरिया के उन पचास रुपयों को, जनता के सामने मन्दिर कमेटी को दान कर दिया था।दानी कहला रहे थे।उनके आगे-पीछे चाटुकार प्रशंसकों की भीड़ लगी थी।कई बार उन चाटुकारों को मैंने आड़े हाथों लिया था।पर उसका कुपरिणाम आज तक भोगना पड़ रहा है।वरना आज मैं भी निकट के स्कूल ही रहता।बढ़ती हुई इस मंहगाई में ऋण के बोझ से न दबता।यदाकदा घर की देखरेख, और वृद्ध माता-पिता की सेवा कर सकता, अन्य सुविधाओं से वंचित न रहता।आज हर तरह से प्रताड़ित हूँ, फिर भी मुझे गम नहीं है, किन्तु उन बच्चों के पीटे जाने, पीठ पर उभरे हुए चोट के निशान टेढ़े मेढ़े लकीरों से बना वह मानचित्र, मेरी आँखों से ओझल नहीं हो पा रहा है।ऐसा लगता है कि मानो वह चोट मेरी पीठ पर ही लगी हो।इतना कहते ही अचानक मेरी कराह सुनकर शीला चौंक गई।कमीज उठाकर, मेरी पीठ पर उभरे हुए, चोट के निशानों को देख कर, वह दंग रह गयी। बिफर पड़ी।अपने आँचल से वह मेरी पीठ सहलाने लगी और मैं पागलों की तरह बड़बड़ाता रहा।“शीला, तुम घबड़ाओ नहीं, मैं पागल नहीं हूँगा।मैं नहीं मरूँगा।क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरे न रहने के बाद, मेरी पत्नी अर्थात् एक गरीब की पत्नी अपने, अमीर पिता का  बोझ बने, गरीब कभी नहीं मरता।मैं जीवित रहूँगा।तुम क्यों रो रही हो ? शायद इसलिए कि उन चोटों के निशान, मेरे पीठ पर तुमसे नहीं देखा गया।मेरी पीड़ा तुमसे नहीं सही गयी, क्योकि मैं तुम्हारा पति हूँ, तुम्हारे भविष्य और जीवन से जुड़ा हूँ।शायद तुम इसलिए मेरी अनुभूति एवं पीठ पर उभरी लकीरों का मर्म समझ सकी हो ? काश! इसी तरह, आज हमारे मानव समाज में एक दूसरे की पीड़ा, गरीबों की आह उनकी मूक भाषा में व्यक्त पीड़ा का मर्म, लोग समझने लगते तो कोई किसी के लिए घातक न बनता।सबको सबसे प्यार होता।सभी एक दूसरे के दुख दर्द में हाथ बंटाते।सभी खुशहाल ....होते।इस तरह न जाने क्या- क्या मैं बड़बड़ाता रहा।



शीला क्षण भर में ही मेरे पागलपन, तथा भविष्य में आने वाली विपत्तियों की कल्पना मात्र से ही, बेचैन हो उठी।उसे जिन्दगी पहाड़ सी लगने लगी थी घंटे भर बाद मेरी पीड़ा, दूर हो गयी थी और मैं नार्मल हो गया था।



0000


लेखक:डा०शिवभूषण त्रिपाठी

     


1 जनवरी 1944 को सिद्धार्थनगर(बस्ती) के चौखडा गाँव में जन्म।लगभग 40वर्षों तक शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों और शैक्षिक दूरदर्शन में फिल्म निर्माण का कार्य।देश की कई पात्र पत्रिकाओं में समय समय पर कहानियों,कविताओं,निबंध,एवं नाटकों का प्रकाशन।समय समय पर आकाशवाणी पर कार्यक्रमों का प्रसारण।एन सी ई आर टी सहित कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित। सरकारी सेवा से रिटायरमेंट के बाद से अभी तक “विद्या भारती” की लखनऊ शाखा में सचिव,कोषाध्यक्ष एवं सम्पादक के रूप में कार्यरत।

संपर्क सूत्र : 07007879305,09451176775     

                               

 

Read more...

लेख--बहुत कुछ देती है एक बाल कविता भी--कौशल पाण्डेय

रविवार, 20 नवंबर 2022

 

बहुत कुछ देती है एक बाल कविता भी

            


                                                  


              जब मैंने 1987 के आस-पास  बच्चों के लिए लिखना शुरू किया तो बालभारती,“पराग और बालहंस के साथ-साथ दैनिक जागरण के साप्ताहिक परिशिष्ट में मेरी बाल कविताएं लगातार छपने लगींl उन्हीं दिनों मेरी बाल कविता सोन मछरिया गहरा पानी” दैनिक जागरणके रविवारीय परिशिष्ट में  छपी पर कंपोजिंग की गलती के चलते कई पंक्तियाँ उलट-पुलट गईं lउन दिनों जागरण का साप्ताहिक परिशिष्ट बहुत ही लोकप्रिय था l एक अच्छी कविता के गलत छप जाने का काफी दुख हुआ l मुझे लगा कि इसे दोबारा छपना चाहिए l उन्हीं दिनों मेरी कुछ बाल कविताएं राजस्थान पत्रिका” के रविवारीय अंक में भी छपी l वह अखबार अपनी साज-सज्जा और सुंदर छपाई के लिए  हिंदी का सबसे अच्छा अखबार माना जाता था l उस कविता को कुछ विस्तार देकर मैंने राजस्थान पत्रिका में भेजा l जब छपकर आई तो मैं मुग्ध सा हो गया l बड़ा टाइप,सुन्दर चित्र और भव्य प्रस्तुति l उसमें लेखकों के पते भी  छपते थे l

     


      वह पत्रों का जमाना था l कई पाठकों के पत्र आए l कुछ पत्र तो बच्चों के थे l आकाशवाणी की नौकरी में उन्हीं दिनों मेरा स्थानांतरण मुंबई हो गया l वहां के चर्चित उद्घोषक और फिल्म कलाकार ब्रज भूषण साहनी की सधी हुई आवाज में यह बाल कविता आकाशवाणी मुंबई से प्रसारित हुई l श्रोताओं के कई पत्र आए l मुंबई से निकलने वाली मासिक पत्रिकानवनीत” उन दिनों अपने हर अंक में एक बाल कथा प्रकाशित करती थी l अपने दिवाली अंक के लिए जब सम्पादक गिरिजा शंकर त्रिवेदी ने मुझसे एक अच्छी बाल कथा देने को कहा तो नई कहानी लिख पाना सम्भव न  हो पाने के कारण मैंने इसी कविता को गद्य में रूपांतरित करके रानी की जिद” शीर्षक से बाल कथा लिखी l बाद में वह अन्यत्र भी छपी

     


  वर्ष 2000 में दिल्ली पहुँचा l कुछ दिन गाजियाबाद भी रहा l वहां के  दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक संगीत शिक्षक ज्ञानदीप मेरे संपर्क में आये l उन्होंने इस कविता को लेकर एक नृत्यनाटिका अपने स्कूल के बच्चों के साथ की l इसकी संगीतमय ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मुझे भेंट की l वह कैसेट का जमाना था l टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने कैम्पस पेज पर इस पर  काफी अच्छी रिपोर्ट छापी l  

     


       दिल्ली में अपने मित्र हीरालाल नागर की सलाह पर इस कविता की पांडुलिपि  किताबघर प्रकाशन के संचालक श्री सत्यव्रत जी को विचारार्थ दी l उन्हे कविता पसंद आई और 2004 में यह मल्टीकलर में छपकर पुस्तक रूप में आई l बाल साहित्य के कई कार्यक्रमों में भी मुझे इसे पढ़ने का अवसर मिला l बच्चों और बड़ों ने समान रूप से सराहा l हाल ही के लॉक डाउन में भी कई ऑनलाइन कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं में बच्चों ने इस बाल कविता के साथ अपनी प्रस्तुतियाँ दीं सहीं मायनों में मुझे एक बाल साहित्यकार के रूप पहचान दिलाने में इस कविता की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही l


००००


कौशल पाण्डेय

जन्म-3गस्त,1956

एक लम्बे समय से बाल साहित्य लेखन में सक्रिय।बच्चों के लिये कई पुस्तकें प्रकाशित।बाल नाटकों का मराठी में अनुवाद। कई बाल  कविताएं पाठ्यक्रमों में भी।

मो०न०-- 09532455570

 

 

Read more...

पत्थरों की माँ

रविवार, 31 जुलाई 2022

(आज प्रतिष्ठित कहानीकार,रेडियो नाट्य लेखक,बाल साहित्यकार,मेरे स्व०पिताजी आदरणीय श्री प्रेमस्वरूप श्रीवास्तव जी 7वीं पुण्य तिथि है।उन्होंने प्रचुर मात्रा में बाल साहित्य,रेडियो नाटकों के साथ ही साहित्य की मुख्यधारा में बड़ों के लिए भी 300से ज्यादा कहानियां लिखी हैं जो अपने समय की प्रतिष्ठित पात्र-पत्रिकाओं—सरस्वती,कल्पना,ज्ञानोदय, कहानी,नई कहानी,प्रसाद आदि में प्रकाशित हुयी थीं।पिता जी को स्मरण करते हुए आज मैं यहाँ उनकी एक कहानी “पत्थरों की मां” पाठकों के लिए प्रकाशित कर रहा हूं।)       

 

स्व०पिता जी आदरणीय श्री प्रेमस्वरूप श्रीवास्तव  

पत्थरों की माँ

                                                    प्रेम स्वरूप श्रीवास्तव

 

                     बल्लो के शरीर और एक सूखी पतली डाल में कोई विशेष अंतर न था।दूर से उसके चेहरे पर आँख, नाक ओर मुँह की पहचान कर पाना बहुत मु्श्किल था।सब बैठ से गए थे।मुठ्ठी में आ जाने वाली उसकी कमजोर गर्दन सर के बोझ से हर वक्त हिलती रहती थी।सुबह होती सूरज निकलता और पेड़ चिड़ियों की मीठी आवाज से गूँज उठते थे।शाम होती, चाँद निकलता और उसकी जादूभरी चाँदनी जंगल के सीने पर फैल जाती।गाँव में बच्चे पैदा होते, खुशी के बाजे बजते, अर्थियाँ उठतीं मातम होते।मगर बल्लो-सुखबीर की माँ वीतराग हो चुकी थी। खुले हुए आकाश और फैली हुई धरती को वह सूनी आंखों से देखा करती। जीवन और मरण में अब उसके लिए कोई अंतर न था।

            


 बेला रानी--- हाँ अब बल्लो कहलाने वाली सुखबीर की माँ का पहले यही नाम था। सचमुच कोई तीस बरस पहले अपने मायके में यह बेला की तरह खिली रहती थी और ससुराल में रानी की तरह सम्मानित थी। तब वह अपने पति के साथ कलकत्ता रहती थी। उसका पति काली चरण दवा की किसी बड़ी कम्पनी का एजेन्ट था और प्रचार एवं बिक्री के लिए अक्सर ही बाहर-बाहर रहता था। मगर बेला को किसी तरह का अकेलापन न महसूस होता। अपने मकान की खिड़की से वह मेले की तरह गुजरते विशाल जनसमूह को देखा करती या जब भी जी में आता बाजार घूमने या चिड़ियाघर की सैर को निकल पड़ती थी। खाने पीने की कोई कमी न थी। मन की मौज थी, कभी खुद पका लेती कभी काली चरण के साथ किसी अच्छे होटल में पहुँच जाती।

            


बेला को बल्लो तक पहुँच ने का रास्ता इतना बीह़ड़ था कि हिम्मत करने पर भी वह कभी पीछे मुड़कर न देख पाती।आँखों की सूखी हुई पुतलियाँ, चेहरे पर जीवन के सतत संघर्षो की दर्द भरी कहानी कहती झुर्रियाँ, हिलता हुआ सर, काँपते हुए हाथ और लाठी के सहारे आगे उठ सकने वाले डगमगाते हुए पांव--- बोला की तस्वीर की एक धुंध भर रह गई। बल्लो तो अब उस पेड़ के ठूंठ जैसी थी जो जीवन की पता नहीं कितनी सर्दी, गर्मी और बरसातें खाने के बाद किसी वीराने में चुपचाप खड़ा सूने आकाश को देखा करता है।

       

वहीं कलकत्ता में सुखबीर पैदा हुआ था।

       

सुखबीर--जो अब अट्ठारह बरस का है और जिसे बचपन की सारी बातें अच्छी तरह याद हैं। अपने स्वर्गीय पिता की अनोखी मुहब्बत, उनका हर वक्त मुस्कराता हुआ चेहरा वह आज भी नहीं भूल सका है। काली चरण को घूमने और घुमाने का काफी शौक था। जब भी वह दूर किसी अच्छी जगह के लिए जाता तो बेला और सुखबीर को भी साथ ले लेता। वह सारा हिन्दुस्तान घूम आया था। और इस तरह बेला ने अपने पति और पुत्र के साथ देश की जी भर का झांकी ली थी।

            


दार्जिलिंग में बेला रानी ने प्रातः किरणों में पुखराज सी चमकती हिमालय की चोटियाँ देखी थीं।बंगाल की शस्यश्यामल धरती का आकर्षण सौन्दर्य तो सदा से ही उसके मन को बांधता आया था, दूर दक्षिण में कन्याकुमारी के चरण पखारती हिन्द महासागर की फेनिल लहरों पर थिरकती सूर्यास्त की स्वर्णरश्मियों पर उसने अपना हृदय न्योछावर किया था, केरल के गर्वोन्नत नारियल कुंजों को वह जल्दी नहीं भूल सकी, मीनाक्षी के मंदिरों से झाकता शिल्प का विराट वैभव स्वप्न में भी उसे मोहित करता रहा।

               


आज जब चमकते हुए लैम्प पर अपनी आँखें गड़ाकर सुखबीर की माँ स्मृतियों की एकाध परत उधेड़ती है तो उसका हृदय न जाने कैसा हो आता है। ताज और अजन्ता की गुफाएं एक लम्बे अरसे तक दर्पण के बिम्बसमान उसके हृदय में जीवित रहे। यदि कालरात्रि के समान उसके जीवन में वह रहस्यमय घटना न घटी होती तो शायद वह अपने देश की  इन अलौकिक विभूतियों को जीवन की अन्तिम घड़ी तक न भुला सकती। मगर अब तो इन सबका नाम कर सुनकर उसका हृदय विद्रोह और क्षोभ से भर उठता है। वह स्वाभाविक था। जो चीज किसी के जीवन में आग लगा दे फिर उससे हमेशा के लिए विरक्ति पैदा हो जाती है।

          


कोणार्क का सूर्य मंदिर देखकर बेला सुखबीर और काली चरण के साथ बाहर निकल रही थी। सहसा द्वार पर स्थापित घड़ियाल की दोनों मूर्तियो को देखकर काली चरण ठिठक गया। उसने उनकी ओर विमुग्ध दृष्टि से देखते हुए बेला से कहा---देखती हो, लगता है जैसे दोनों अभी-अभी चन्द्रभागा से निकल कर आए हों।

            


बेला ने अभी उन्हें ध्यान से नहीं देखा था। काली चरण की बात सुनकर वह उनके बिल्कुल निकट चली आई। काली चरण उससे भी आगे था। दोनों अपलक नेत्रों से पत्थर में छेनी ओर हथौड़ी की सजीवता अनुभव करते रहे।

            


सचमुच कला का बेजोड़ नमूना है।बेला के कंठ से निकला। मगर अब अनुमोदन पाने के भाव से उसने अपनी नजर काली चरण पर उठाई तो उसका हृदय धक्क से रह गया।

            


काली चरण स्वयं एक पाषाण प्रतिमा बना खड़ा था। घड़ियाल के मुख पर टिकी हुई उसकी आँखे पथरायी हुई सी थीं। उसका चेहरा पूर्णतः चेतना शून्य प्रतीत हो रहा था। जीवन के चिह्न स्वरूप केवल उसकी साँस आ जा रही थी।

            


चलो, अब लौट चलें।बड़ी देर हो गई है।बेला ने घबड़ा कर कहा और पति के दाहिने हाथ की कलाई पकड़ ली। मगर कलाई छूते ही वह चीख सी पड़ी। काली चरण का हाथ बर्फ की तरह ठंडा था। उसने  उसे अपनी ओर खीचना चाहा। लेकिन वह तो जैसे लोहे का खम्भा हो गया था। अपने स्थन से इंच भर भी नहीं हिला।

            


बेला ने एक दम असहाय होकर अपने चारों ओर दृष्टि दौड़ाई। बालू में खेलते हुए सुखबीर के सिवा वहां और कोई नहीं था। अंधेरा बढ़ता जा रहा था।

            


सहसा काली चरण के होठ हिले। बेला ने सुना, वह आवाज आज की नहीं थी। जैसे हजारों वर्ष पूर्व का कोई प्राणी भूगर्भ से बोल रहा हो। कोई कम्पन नहीं, कोई झिझक नहीं।

            


युग-युग से मैं तुम्हें ढूँढ रहा था। मेरे प्राण तुम्हारे प्यासे थे। तुम्हें बनाने के बाद मैंने अनुभव किया कि मैं तुमसे एक प्रश्न का उत्तर पाना भूल गया हूँ। इसी से आज तक भटकता रहा। बोलो, दोगे मेरे प्रश्न का उत्तर !काली चरण के चेहरे पर पता नहीं कहां की दीनता उमड़ आई, एक बच्चे की अधीरता से भर उठा वह। मगर पत्थर के घडि़यालों को तो मौन रहना था, वे मौन रहे।

            


काली चरण का कंठ कुछ प्रखर हुआ-इन हाथों ने तुम्हें इस रूप में गढ़ा कि हजारों साल तक देखने वाली आँखें तुम्हारा रूप रस पीते न थकें।आज भी तुम उतने ही सजीव और ताजे हो जितना शताब्दियों पूर्व थे। मगर जिस वक्त मैं तुम्हें हृदय प्रदान करने चला मेरी छेनी टूट गई। उस समय तो बात बहुत मामूली लगी।लेकिन उजली रातों और खूनी दिनों के ताने बाने से इस दुनिया को ढँकते और उघड़ते देखकर भी अब तुम्हारी आंखें निर्विकार रहीं, मुझे अपनी छेनी के टूटने का अफसोस हुआ। यह सब अकस्मात की कोई घटना न थी। तब फिर यह क्यों हुआ, कैसे हुआ ? बोलो, युगों से मेरे प्राण को घोंटते चले आ रहे इस प्रश्न का क्या उत्तर देते हो तुम ?’ काली चरण करीब-करीब चीख सा पड़ा।

            


बेला ने अपने पति के चेतना शून्य होकर गिरते हुए शरीर को  संभालने का प्रयत्न किया। मगर उतने भारी शरीर का बोझ वह न वहन कर सकी  और दोनों ही जमीन पर आ रहे।

            


अगले दिन कोणार्क दर्शन के लिए आये हुए यात्रियों ने तीन व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाया। बेला बेहोश थी मगर काली चरण की दिव्य आत्मा सूर्य मंडल की ओर प्रस्थान कर चुकी थी।

        


और आज ? बेला से बल्लो बनी हुई सुखबीर की माँ!

       


सुखबीर रात ग्यारह बजे के बाद लौटा। उसका चेहरा बड़ा उदास था। हमेशा की तरह हँसकर उसने अपनी माँ को चिढ़ाया नहीं, उसकी हथेलियों को फैलाकर उस पर अपना सर नहीं रखा। बड़ा अस्वाभाविक था। माँ आँखें फ़ाडकर बदले हुए सुखबीर को देख रही थी। क्या हो गया है उसे ?

           


तबीयत तो ठीक है?’ माँ ने डरकर उसके माथे पर हाथ रखा। ज्वर नहीं था। मगर मन को इससे पूरा संतोष न हुआ।

           


माँ, तूने बाबू के साथ देश का कोना-कोना देखा है। मुझे भी उसकी कुछ कुछ यादें हैं। जिन चीजों ने बार-बार तेरे हृदय को खींचा है और जिन्हें एक बार फिर से देखने की तू बापू की मिंन्नतें किया करती थी आज उन पर एक काली छाया मंडरा रही है।सुखबीर बोला ।

           


बल्लो चुपचाप उसका मुंह देखती रही।क्या कह रहा है सुखबीर, उसकी  समझ में नहीं आया। इतना भर अवश्य हुआ कि उसके चेतन मे बिजली सी कौंध उठी कि ठीक ऐसी ही थी आवाज उनके पति की भी हो आई थी जब वह कोणार्क के सूर्य मंदिर में घडि़यालों के सामने पहुंचा था।

       


सुखबीर बोलता रहा-सैकड़ों वर्ष पुरानी प्रेम की अमिट यादगार ताजमहल हो ---चाहे आने वाली पीढि़यों में मानव श्रम और लगन की झंकार भरने वाला भाखड़ा नांगल बाँध हो--हम उनके एकमात्र स्वामी हैं। आज वे दूसरे के होने जा रहे हैं माँ। जिसके पास न्याय के नाम पर अन्याय है और जिसे अपने लाखों सैनिकों को युद्ध की ज्वाला में झोंक देने में जरा भी हिचक नहीं आई, एक ऐसे बर्बर क्रूर लुटेरे ने हमारी इन विभूतियों पर अपनी आँखें उठाईं हैं।

          

  

विभूतियांशब्द माँ के हृदय पर काँटे की तरह चुभ गया। तेजी से दौड़ाई गई फिल्म के दृश्य जैसी कोणार्क के मंदिर की वह रहस्यमय दुर्घटना बल्लो के मानस पलट पर से गुजर गई। उसकी अन्तरात्मा प्रतिशोध की भावना से चीख पड़ी---यदि आज देश की इन सारी विभूतियों के खंडहर हो जाने का क्षण आ गया है तो इससे बढ़कर तुष्टि देने वाली बात उसके लिये और क्या होगी। उसके पति ने ठीक ही कहा था- इन पत्थरों में हृदय नहीं है। यही शिल्पी की एकमात्र असफलता है। काली चरण भी शिल्पी था, भावुक हृदय था, भले ही वह किसी कम्पनी की दवाओं का प्रचार करता रहा हो। इसी से बात उसके मर्म में यहाँ तक चुभ गई कि उसके प्राण ही ले बैठी। फिर इन हृदय शून्य पत्थरों के थोड़े से सजे सजाए ढेरों का महत्व क्या ?

           


सुखबीर जैसे माँ के दिल की भाषा पढ़ गया। बोला- तू चूप क्यों है  माँ? एक ही बात को लेकर क्यों सारा जीवन जहर से भर उठे।

     


यह पत्थर तो किसी के भी होकर रह सकते हैं सुखबीर !

         


इन नपे तुले शब्दों में जो मार्मिक व्यंग्य था, वेदना का जो अथाह सागर छिपा हुआ था वह सुखबीर से न छिप सका। वह बोला-माँ, तू ऐसा क्यों सोचती है। इस देश के करोड़-करोड़ प्राण ही तो इन पत्थरों के हृदय हैं। युग-युग से वे अविभाज्य रहे हैं।अपना हृदय अपना है, जिस दिन वह पराया हो जाएगा, तू देखना माँ ये पत्थर टुकड़े-टुकड़े होकर छितरा जायेंगे। मीनाक्षी हो चाहे अजन्ता, केसर भरी कश्मीर की घाटी हो या चांदी के शिखरों वाला हिमालय, परदेसी उनकी प्रशंसा भर कर सकता है, मुहब्बत तो हम ही करेंगे। आज उस मुहब्बत को तार तार कर देने वाली आँखें हिमालय के उस पार से हम पर लगी हुई हैं।

           


तेरे बापू का खून इन पत्थरों पर लगा हुआ है, इसे तू भूल सकता है सुखबीर, मगर......।आगे माँ सिसकियों में डूब गईं।

    


इसी से तो वे आज बिल्कुल अपने हो गए हैं माँ !सुखबीर ने तड़प कर कहा और माँ को करीब-करीब अपनी बाहों के घेरे में ले लिया! बापू के भीतर युग शिल्पी की आत्मा बिराजती थी। इन पाषाणों के प्रति अटूट स्नेह ने उनको अपनी गोद में ले लिया।आज वे होते तो हम देश की इंच-इंच भर धरती की रक्षा के लिए अपने को जिन्दा रखते। देख, हिमालय मुझे बुला रहा है। आज तेरे मान अपमान का प्रश्न है माँ!

           


बल्लो ने अपनी आँखें धीरे-धीरे ऊपर उठाईं उसे सुखबीर के चेहरे पर काली चरण का बिम्ब दिखाई पड़ा। आँखों का वही आकर्षण, कंठ का वही जादू।उसे अपना अतीत लौटता सा लगा। बल्लो नहीं, बेला थी वह। उसने अपने खून में तेजी से बढ़ती हुई गर्मी में महसूस किया-- अनजाने ही जिस संकुचित घेरे में उसने पैर रख दिए थे यह टूट गया है। केशर वाले कश्मीर से पवित्र हृदया कन्याकुमारी तक और पंचनद की स्वर्ण भूमि से बंग की शस्य स्यामल धरित्री तक की स्वामिनी है वह।यह विराट सौन्दर्य, यह अपार वैभव कभी किसी आक्रामक के होकर न रहेंगे!

            


सीमा प्रदेश की बर्फ से ढँकी धरती पर खराब मौसम में जब लान्सनायक सुखबीर अपनी दूरबीन के शीशे पर बार-बार आ लगती बर्फ की नमी को कपड़े से पोंछ रहा था तो उसे अपनी माँ का पत्र मिला-



प्रिय बेटा,



सुना है कि वहां अब शान्ति है और चीन वाले पीछे हट गए हैं।यहाँ अब लड़ाई की कोई चर्चा नहीं है। लोग अब रेडियो के पास भीड़ लगाए नहीं दिखाई पड़ते, किसी में  अभी कुछ दिनों पहले वाली उद्विग्नता नहीं रह गई है। मगर मेरा हृदय पता नहीं क्यों अशान्त है। उसे बाहर का यह वातावरण किसी आने वाले तूफान का पूर्वाभास लग रहा है। मेरा मन कहता है कि मैं देश की किसी सबसे ऊँची इमारत पर खड़ी होकर चिल्लाऊँ और लोगों को सावधान कर दूँ। हमारे संघर्ष की जरा सी ढील हमारा विनाश कर देगी। मैं बरसते हुए मेघों के नीचे आकर खड़ी हो जाती हूं और तुम्हारे कष्टों का थोड़ा अनुमान लगाने का प्रयत्न करती हूँ।माँ हूँ, इसी से जब तब विचलित हो जाना स्वभाविक है। मगर अब मेरी आँखों में चमक है जो तुम्हें रोशनी देगी, मेरे कंठ में अब बिजली की कड़क है जो तुम्हें शक्ति देगी। एक दिन मैंने अपने देश के जिन पत्थरो से प्यार किया था आज वे मुझे अपने बेटे लग रहे हैं। उन बेटों को अपने वक्ष पर धारण करने वाली धरती में मेरे प्राण समाए हुए हैं।

                    


मैं घर-घर घूमकर आग की लपटें फैला रही हूँ---वह आग जिसमें हमारी सारी कमजोरियां जलकर राख हो जाएंगी। इस समय देश को केवल शक्ति चाहिए, तुम उस शक्ति के मेरुदंड़ हो सुखबीर!

                                                                                      

                                                              माँ का आशीर्वाद

 


उस गजब की ठंड में भी सुखबीर का गात गरम हो उठा। माँ की यह भावना निश्चय ही देश के उन पत्थरों की रक्षा करेगी जो नाम के पत्थर हैं मगर जिनमें देश की हजार-हजार साल पुरानी संस्कृति और कला मुखरित है। उसने अपनी रायफल उठाई और प्यार के साथ उसकी नाल चूम ली। इस्पात या कठोरता ही आज कोमल अनुभूतियों की रक्षा कर सकती थी।

                                         00000

 


लेखक-प्रेमस्वरूप श्रीवास्तव

11 मार्च, 1929 को जौनपुर के खरौना गांव में जन्म। 31 जुलाई 2016  को लखनऊ कमें आकस्मि निधन।शुरुआती पढ़ाई जौनपुर में करने के बाद बनारस युनिवर्सिटी से हिन्दी साहित्य में एम00।उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी।देश की प्रमुख स्थापित पत्र पत्रिकाओं सरस्वती,कल्पना, प्रसाद,ज्ञानोदय, साप्ताहिक हिन्दुस्तान,धर्मयुग,कहानी,नई कहानी, विशाल भारत,आदि में कहानियों, नाटकों,लेखों,तथा रेडियो नाटकों, रूपकों के अलावा प्रचुर मात्रा में बाल साहित्य का प्रकाशन।

     आकाशवाणी के इलाहाबाद केन्द्र से नियमित नाटकों एवं कहानियों का प्रसारण।बाल कहानियों, नाटकों,लेखों की अब तक पचास से अधिक पुस्तकें प्रकाशित।2012में नेशनल बुक ट्रस्ट,इंडिया से बाल उपन्यासमौत के चंगुल में तथा 2018 में बाल नाटकों का संग्रह एक तमाशा ऐसा भी” प्रकाशित। इसके पूर्व कई प्रतिष्ठित प्रकशन संस्थानों से प्रकाशित वतन है हिन्दोस्तां हमारा(भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत)अरुण यह मधुमय देश हमारा”“यह धरती है बलिदान की”“जिस देश में हमने जन्म लिया”“मेरा देश जागे”“अमर बलिदान”“मदारी का खेल”“मंदिर का कलश”“हम सेवक आपके”“आंखों का ताराआदि बाल साहित्य की प्रमुख पुस्तकें।इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के शिक्षा प्रसार विभाग में नौकरी के दौरान ही शिक्षा विभाग के लिये निर्मित लगभग तीन सौ से अधिक वृत्त चित्रों का लेखन कार्य।1950 के आस-पास शुरू हुआ लेखन का यह क्रम जीवन पर्यंत जारी रहा

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Read more...

लेबल

. ‘देख लूं तो चलूं’ "आदिज्ञान" का जुलाई-सितम्बर “देश भीतर देश”--के बहाने नार्थ ईस्ट की पड़ताल “बखेड़ापुर” के बहाने “बालवाणी” का बाल नाटक विशेषांक। “मेरे आंगन में आओ” ११मर्च २०१९ ११मार्च 1mai 2011 2019 अंक 48 घण्टों का सफ़र----- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अण्डमान का लड़का अनुरोध अनुवाद अभिनव पाण्डेय अभिभावक अम्मा अरुणpriya अर्पणा पाण्डेय। अशोक वाटिका प्रसंग अस्तित्व आज के संदर्भ में कल आतंक। आतंकवाद आत्मकथा आनन्द नगर” आने वाली किताब आबिद सुरती आभासी दुनिया आश्वासन इंतजार इण्टरनेट ईमान उत्तराधिकारी उनकी दुनिया उन्मेष उपन्यास उपन्यास। उम्मीद के रंग उलझन ऊँचाई ॠतु गुप्ता। एक टिपण्णी एक ठहरा दिन एक तमाशा ऐसा भी एक बच्चे की चिट्ठी सभी प्रत्याशियों के नाम एक भूख -- तीन प्रतिक्रियायें एक महत्वपूर्ण समीक्षा एक महान व्यक्तित्व। एक संवाद अपनी अम्मा से एल0ए0शेरमन एहसास ओ मां ओडिया कविता ओड़िया कविता औरत औरत की बोली कंचन पाठक। कटघरे के भीतर कटघरे के भीतर्। कठपुतलियाँ कथा साहित्य कथावाचन कर्मभूमि कला समीक्षा कविता कविता। कविताएँ कवितायेँ कहां खो गया बचपन कहां पर बिखरे सपने--।बाल श्रमिक कहानी कहानी कहना कहानी कहना भाग -५ कहानी सुनाना कहानी। काफिला नाट्य संस्थान काल चक्र काव्य काव्य संग्रह किताबें किताबों में चित्रांकन किशोर किशोर शिक्षक किश्प्र किस्सागोई कीमत कुछ अलग करने की चाहत कुछ लघु कविताएं कुपोषण कैंसर-दर-कैंसर कैमरे. कैसे कैसे बढ़ता बच्चा कौशल पाण्डेय कौशल पाण्डेय. कौशल पाण्डेय। क्षणिकाएं क्षणिकाएँ खतरा खेत आज उदास है खोजें और जानें गजल ग़ज़ल गर्मी गाँव गीत गीतांजलि गिरवाल गीतांजलि गिरवाल की कविताएं गीताश्री गुलमोहर गौरैया गौरैया दिवस घर में बनाएं माहौल कुछ पढ़ने और पढ़ाने का घोसले की ओर चिक्कामुनियप्पा चिडिया चिड़िया चित्रकार चुनाव चुनाव और बच्चे। चौपाल छिपकली छोटे बच्चे ---जिम्मेदारियां बड़ी बड़ी जज्बा जज्बा। जन्मदिन जन्मदिवस जयश्री राय। जयश्री रॉय। जागो लड़कियों जाडा जात। जाने क्यों ? जेठ की दुपहरी टिक्कू का फैसला टोपी ठहराव ठेंगे से डा० शिवभूषण त्रिपाठी डा0 हेमन्त कुमार डा०दिविक रमेश डा0दिविक रमेश। डा0रघुवंश डा०रूप चन्द्र शास्त्री डा0सुरेन्द्र विक्रम के बहाने डा0हेमन्त कुमार डा0हेमन्त कुमार। डा0हेमन्त कुमार्। डॉ.ममता धवन डोमनिक लापियर तकनीकी विकास और बच्चे। तपस्या तलाश एक द्रोण की तितलियां तीसरी ताली तुम आए तो थियेटर दरख्त दरवाजा दशरथ प्रकरण दस्तक दिशा ग्रोवर दुनिया का मेला दुनियादार दूरदर्शी देश दोहे द्वीप लहरी नई किताब नदी किनारे नया अंक नया तमाशा नयी कहानी नववर्ष नवोदित रचनाकार। नागफ़नियों के बीच नारी अधिकार नारी विमर्श निकट नियति निवेदिता मिश्र झा निषाद प्रकरण। नेता जी नेता जी के नाम एक बच्चे का पत्र(भाग-2) नेहा शेफाली नेहा शेफ़ाली। पढ़ना पतवार पत्रकारिता-प्रदीप प्रताप पत्रिका पत्रिका समीक्षा परम्परा परिवार पर्यावरण पहली बारिश में पहले कभी पहले खुद करें–फ़िर कहें बच्चों से पहाड़ पाठ्यक्रम में रंगमंच पार रूप के पिघला हुआ विद्रोह पिता पिता हो गये मां पिताजी. पितृ दिवस पुण्य तिथि पुण्यतिथि पुनर्पाठ पुरस्कार पुस्तक चर्चा पुस्तक समीक्षा पुस्तक समीक्षा। पुस्तकसमीक्षा पूनम श्रीवास्तव पेड़ पेड़ बनाम आदमी पेड़ों में आकृतियां पेण्टिंग प्यारा कुनबा प्यारी टिप्पणियां प्यारी लड़की प्यारे कुनबे की प्यारी कहानी प्रकृति प्रताप सहगल प्रतिनिधि बाल कविता -संचयन प्रथामिका शिक्षा प्रदीप सौरभ प्रदीप सौरभ। प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक शिक्षा। प्रेम स्वरूप श्रीवास्तव प्रेम स्वरूप श्रीवास्तव। प्रेमस्वरूप श्रीवास्तव प्रेमस्वरूप श्रीवास्तव. प्रेमस्वरूप श्रीवास्तव। प्रेरक कहानी फ़ादर्स डे।बदलते चेहरे के समय आज का पिता। फिल्म फिल्म ‘दंगल’ के गीत : भाव और अनुभूति फ़ेसबुक बंधु कुशावर्ती बखेड़ापुर बचपन बचपन के दिन बच्चे बच्चे और कला बच्चे का नाम बच्चे का स्वास्थ्य। बच्चे पढ़ें-मम्मी पापा को भी पढ़ाएं बच्चे। बच्चों का विकास और बड़ों की जिम्मेदारियां बच्चों का आहार बच्चों का विकास बच्चों को गुदगुदाने वाले नाटक बदलाव बया बहनें बाघू के किस्से बाजू वाले प्लाट पर बादल बारिश बारिश का मतलब बारिश। बाल अधिकार बाल अपराधी बाल दिवस बाल नाटक बाल पत्रिका बाल मजदूरी बाल मन बाल रंगमंच बाल विकास बाल साहित्य बाल साहित्य प्रेमियों के लिये बेहतरीन पुस्तक बाल साहित्य समीक्षा। बाल साहित्यकार बालवाटिका बालवाणी बालश्रम बालिका दिवस बालिका दिवस-24 सितम्बर। बीसवीं सदी का जीता-जागता मेघदूत बूढ़ी नानी बेंगाली गर्ल्स डोण्ट बेटियां बैग में क्या है ब्लाइंड स्ट्रीट ब्लाग चर्चा भजन भजन-(7) भजन-(8) भजन(4) भजन(5) भजनः (2) भद्र पुरुष भयाक्रांत भारतीय रेल मंथन मजदूर दिवस्। मदर्स डे मनीषियों से संवाद--एक अनवरत सिलसिला कौशल पाण्डेय मनोविज्ञान महुअरिया की गंध मां माँ मां का दूध मां का दूध अमृत समान माझी माझी गीत मातृ दिवस मानस मानस रंजन महापात्र की कविताएँ मानस रंजन महापात्र की कवितायेँ मानसी। मानोशी मासूम पेंडुकी मासूम लड़की मुंशी जी मुद्दा मुन्नी मोबाइल मूल्यांकन मेरा नाम है मेराज आलम मेरी अम्मा। मेरी कविता मेरी रचनाएँ मेरे मन में मोइन और राक्षस मोनिका अग्रवाल मौत के चंगुल में मौत। मौसम यात्रा यादें झीनी झीनी रे युवा रंगबाजी करते राजीव जी रस्म मे दफन इंसानियत राजीव मिश्र राजेश्वर मधुकर राजेश्वर मधुकर। राधू मिश्र रामकली रामकिशोर रिपोर्ट रिमझिम पड़ी फ़ुहार रूचि लगन लघुकथा लघुकथा। लड़कियां लड़कियां। लड़की लालटेन चौका। लिट्रेसी हाउस लू लू की सनक लेख लेख। लेखसमय की आवश्यकता लोक चेतना और टूटते सपनों की कवितायें लोक संस्कृति लोकार्पण लौटना वनभोज वनवास या़त्रा प्रकरण वरदान वर्कशाप वर्ष २००९ वह दालमोट की चोरी और बेंत की पिटाई वह सांवली लड़की वाल्मीकि आश्रम प्रकरण विकास विचार विमर्श। विश्व पुतुल दिवस विश्व फोटोग्राफी दिवस विश्व फोटोग्राफी दिवस. विश्व रंगमंच दिवस व्यंग्य व्यक्तित्व व्यन्ग्य शक्ति बाण प्रकरण शब्दों की शरारत शाम शायद चाँद से मिली है शिक्षक शिक्षक दिवस शिक्षक। शिक्षा शिक्षालय शैलजा पाठक। शैलेन्द्र श्र प्रेमस्वरूप श्रीवास्तव स्मृति साहित्य प्रतियोगिता श्रीमती सरोजनी देवी संजा पर्व–मालवा संस्कृति का अनोखा त्योहार संदेश संध्या आर्या। संवाद जारी है संसद संस्मरण संस्मरण। सड़क दुर्घटनाएं सन्ध्या आर्य सन्नाटा सपने दर सपने सफ़लता का रहस्य सबरी प्रसंग सभ्यता समय समर कैम्प समाज समीक्षा। समीर लाल। सर्दियाँ सांता क्लाज़ साक्षरता निकेतन साधना। सामायिक सारी रात साहित्य अमृत सीता का त्याग.राजेश्वर मधुकर। सुनीता कोमल सुरक्षा सूनापन सूरज सी हैं तेज बेटियां सोन मछरिया गहरा पानी सोशल साइट्स स्तनपान स्त्री विमर्श। स्मरण स्मृति स्वतन्त्रता। हंस रे निर्मोही हक़ हादसा। हाशिये पर हिन्दी का बाल साहित्य हिंदी कविता हिंदी बाल साहित्य हिन्दी ब्लाग हिन्दी ब्लाग के स्तंभ हिम्मत हिरिया होलीनामा हौसला accidents. Bअच्चे का विकास। Breast Feeding. Child health Child Labour. Children children. Children's Day Children's Devolpment and art. Children's Growth children's health. children's magazines. Children's Rights Children's theatre children's world. Facebook. Fader's Day. Gender issue. Girl child.. Girls Kavita. lekh lekhh masoom Neha Shefali. perenting. Primary education. Pustak samikshha. Rina's Photo World.रीना पीटर.रीना पीटर की फ़ोटो की दुनिया.तीसरी आंख। Teenagers Thietor Education. World Photography day Youth

हमारीवाणी

www.hamarivani.com

ब्लागवार्ता


CG Blog

ब्लागोदय


CG Blog

ब्लॉग आर्काइव

कुल पेज दृश्य

  © क्रिएटिव कोना Template "On The Road" by Ourblogtemplates.com 2009 and modified by प्राइमरी का मास्टर

Back to TOP